स्कूली छात्राओं की बिगड़ी हालत, अस्पताल में तमाशा
भीलवाड़ा। सालरिया खेड़ी ग्राम की 10 से ज्यादा छात्राओं की आज स्कूल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्राओं को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया है। जहां छात्राओं ने जमकर तमाशा किया। लोग इसे ऊपरी हवा का प्रभाव बता रहे हैं। चिकित्सक उनका उपचार भी नहीं कर पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आज स्कूल में अचानक एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई जिससे गांव में दहशत फल गई। छात्राओं को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां न तो वे डॉक्टरों के वश में आई और न ही परिजनों के। एक छात्रा के परिजन ने बताया कि यह स्थिति पिछले 6 दिनों से है। शुरूआत में एक बालक व एक बालिका की हालत बिगड़ी थी और उसके बाद से अन्य छात्राओं की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। इन्हें उपचार के लिए एक धर्मस्थल पर भी ले जाया गया। यहां महात्मा गांधी अस्पताल में छात्राओं को लाया गया तो वे बिफर गईं और ग्रामीण भाषा में खेलने लगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें