युवक को अगवा कर जंगल में बंधक बना बेरहमी से पीटा, कार से कुचलने की कोशिश
भीलवाड़ा हलचल। शहर के विवेकानंद नगर के एक युवक को कोर्ट रोड पर कार व दो बाइक से आये आधा दर्जन लोगों ने अगवा कर कोदूकोटा के जंगल में ले जाने के बाद बंधक बनाकर न केवल हाथ-पैर तोड़ दिये, बल्कि कार से कुचलने की कोशिश भी की। गनीमत रही कि मौके पर कुछ लोग पहुंच गये, जिन्हें देखकर हमलावर भाग छूटे। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विवेकानंद नगर निवासी पीडि़त विष्णु गुर्जर (20) ने बताया कि वह इंद्रा मार्केट स्थित एक शॉप पर कार्यरत है। शुक्रवार रात आठ बजे वह दुकान से बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकला। स्टेशन चौराहा से कोर्ट चौराहे के बीच पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिर पड़ा। इसके बाद मुरली पुरी व राजू पुरी उसके पास आये और उसे जबरन कार में डाल दिया। इनके साथ 4 अन्य लोग भी थे। इनमें से कुछ लोग बाइक से आये थे।
विष्णु का कहना है कि ये आरोपित उसे पीटते हुये कोदूकोटा के जंगल में ले गये। जहां उसके हाथ बांध दिये। आंखों पर पट्टी बांधकर मुहं में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद लोहे के सरिये से हाथ व पैरों पर हमला किया। करीब आधा घंटे तक ये लोग उसे बेहरमी से पीटते रहे। इस दौरान हमलावरों में से किसी एक ने कहा कि इसे गोली मार दो। यह कहते हुये कनपटी पर गन टिका दी। इन्हीं के एक साथी ने यह कहा कि गोली मत मारो, हाथ-पैर तोड़ दो। मारपीट के बाद हमलावरों ने उसे कार की डिक्की में डाल दिया और हाइवे पर ले गये, जहां भी विष्णु के साथ मारपीट की। इसके बाद वह बेहौश हो गया। आरोपितों ने उसे कार से कुचलने का प्रयास भी किया, लेकिन आसपास मौजूद एक व्यक्ति वहां आ गया और हाइवे से गुजरने वाले वाहन भी रुक गये, जिन्हें देखकर ये लोग भाग छूटे। इससे पहले हमलावरों ने विष्णु का मोबाइल भी फैंक दिया। वहां आये व्यक्ति ने मोबाइल तलाश कर विष्णु के भाई को फोन किया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद भाई वहां पहुंचा, जो विष्णु को शहर लाया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, कोतवाली पुलिस ने इस घटना को लेकर राहुल गुर्जर की रिपोर्ट पर मुरली पुरी व राजू पुरी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें