अब 3 अप्रैल से 10 दिन का ऑल डाउन, सभी दुकानें रहेंगी बंद
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस से सख्ती से निबटने के लिए दस दिन का ऑल डाउन किया जा रहा है। इस दौरान खरीद-फरोख्त बंद रहेगी और न कोई आ सकेगा और न ही जा सकेगा।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने हलचल को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन और कफ्र्यू के बाद अब ऑल डाउन का निर्णय लिया गया है। यह दस दिवसीय ऑल डाउन 3 अप्रैल से लागू होगा।, जो 13 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। किसी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं होगी। न यहां से कोई बाहर जा पायेगा और न आ पायेगा। उन्होंने बताया कि दुग्ध की सप्लाई घर-घर की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें