अगर मास्क नहीं पहना तो नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल
अहमदाबाद। Coronavirus को लेकर अब एक फैसला और लिया गया है कि अगर आपने घर से निकलने वक्त मास्क नहीं पहना तो आपको पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। यह फैसला गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने लिया है।
उन्होंने तय किया है कि वो बिना मास्क के आने वाले वाहन चालकों के वाहन में पेट्रोल या डीजल नहीं भरेंगे। लोग बिना मास्क के ही पेट्रोल पंपों पर देखने को मिल रहें है, इससे यह निर्णय किया गया।
देश में कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद कोरोना वायरस के बारे में लोगों में जागृति का अभाव दिख रहा हैं। वाहन चालक पेट्रोल भराने के लिए जाते समय भी मास्क नहीं पहनते। इसलिए टू व्हीलर फोर व्हीलर का चालक और उसके साथ बैठने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया हैं। पेट्रोल पंप के प्रवेश द्वार पर ही इस आशय की सूचना लगा दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें