अजूबा नर्सरी ब्लॉक की महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव
भीलवाड़ा (हलचल)। विवेकानंद कॉलोनी अजूबा नर्सरी ब्लॉक की महिला मंडल द्वारा आज फागोत्सव का आयोजन किया गया,खेली फूलो की होली- अजूबा नर्सरी ब्लॉक की महिलाओ द्वारा आज फागोत्सव का मनाया गया ।इस दौरान श्याम क्लब शास्त्री नगर की तरफ से भजन की प्रस्तुति की गयी । इस अवसर पर महिलाओ ने सामूहिक भजन गायन और नृत्य का लुफ्त उठाया । कर्यक्रम में मोनिका व्यास कृष्ण एवं बिनु नरुका ने राधा का रूप धारण किया, जिनके साथ महिलाओ ने जमकर फूलो की होली खेली एवं होली के भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर कॉलोनी की सभी महिलाओ ने भाग लिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें