भीलवाड़ा की ग्रीन कॉलोनी कुमुद विहार में मनाया फागोत्सव
भीलवाड़ा (हलचल)। कुमुद विहार प्रथम की निवासी शशि अग्रवाल, कृष्णा लड्ढा व रेखा तोतला ने बताया कि महिला व पुरुष सदस्यों ने सपरिवार कुमुद विहार में फागोत्सव मनाया, जिसमें सभी ने उत्साह से ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेली। कॉलोनीवासी गीता गट्टानी, मोहित जैन, पूजा बजाज, प्रीति त्रिवेदी, शारदा माहेश्वरी व सभी सदस्यों ने फूलों के साथ होली खेलते हुए गीत गाकर फागोत्सव मनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें