डीजीपी यादव पहुंचे भीलवाड़ा, कलेक्टर भट्ट से लिया कोराना अपडेट
भीलवाड़ा हलचल। पुलिस महानिदेश भूपेंद्र यादव मंगलवार शाम को भीलवाड़ा पहुंचे। यहां पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर व एएसपी राजेश मीणा ने स्वागत किया और कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से स्थिति की जानकारी ली।
डीजीपी यादव ने पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर्स क्लब में अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर भट्ट ने यादव को बताया कि चिकित्सा, प्रशासन और पुलिस के आपसी तालमेल से कोराना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर अच्छी दिशा में है। अब तक अच्छी प्रोग्रेस भी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर यहां के नागरिकों का सहयोग मिला तो बहुत जल्द कोराना को लेकर जंग जीत लेंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से भी अब तक के प्रयास की जानकारी लेते हुये डीजीपी ने पुलिस की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। डीजीपी भट्ट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कके निर्देश की पालना करने के आदेश दिये और अपडेट से अवगत कराने के लिए कहा। करीब आधा घंटे चली इस मीटिंग में कलेक्टर भट्ट, एसपी महावर, एएसपी राजेश मीणा, सीआईडी जॉन अजमेर के एएसपी सुरेंद्र कुमार, गुलाबपुरा डीएसपी आदि मौजूद थे। इसके बाद डीजीपी यादव व जिला अधिकारी शहर में निकले और स्थिति का जायजा लिया। इससे पहले प्रदेश के पुलिस मुखिया भूपेंद्र यादव के मंगलवार शाम भीलवाड़ा पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर व एएसपी राजेश मीणा ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि डीजीपी रात को भीलवाड़ा ही रुकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें