दो करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से भीलवाड़ा में स्थापित होगी कोरोना जांच लैब
कोरोना की जांच जल्द ही अब भीलवाड़ा में भी होने लगेगी। इसके लिए सरकार ने दो करोड़ 64 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने भीलवाड़ा हलचल को यह जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को सरकार ने गंभीरता से लेते हुये भीलवाड़ा में लैब स्थापित करने के लिए 2 करोड़ 64 लाख रुपये मंजूर किये हैं। इनमें से दस लाख रुपये भवन पर, जबकि शेष राशि मशीनों और उपकरणों पर खर्च की जायेगी। यह मशीन जल्द ही यहां स्थापित होकर जांच होने लगेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें