एमजीएच में अब होगा 200 बैड का आइसोलेशन वार्ड, बढ़ाये जा सकेंगे बैड
भीलवाड़ा राजकु मार माली। एक और जहां कोरोना वायरस की चेन तोडऩे के लिए प्रशासन और चिकित्सा महकमा जुटा है वहीं दूसरी और अगर स्थिति बिगड़ती है तो चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। अब महात्मा गांधी अस्पताल में 200 बैड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुये मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने हलचल को बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल में वर्तमान में 40 बैड का आइसोलेशन वार्ड है, जिसे बढ़ा कर 200 बैड किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके। उन्होंने बताया कि अगर जरुरत पड़ी तो बैड की संख्या 550 तक बढ़ा दी जायेगी। इसके लिए शहर के 5 निजी अस्पतालों को चिन्हित कर वहां भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। आने वाले कुछ दिन शहर के लिए चिंतनिय है, जिसे ध्यान में रखकर पुख्ता तैयारियां की जा रही है।
उधर, जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आज चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर फिर बैठक की ओर कोरोना वायरस की चेन तोडऩे में आ रही कमियों व आगे किये जाने वाले प्रयासों को लेकर विचार किया। उन्होंने चिकित्सकों से यह भी कहा कि हर तरह की सुविधायें मुहैया करवाई जायेगी। उपचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिये।
वहीं पुलिस महकमे ने भी रविवार को कुछ सख्ती दिखाई है और बाहरी कॉलोनियों में भी लोगों की आवाजाही कम हुई है, लेकिन जरुरत अभी पूर्णरूप से सख्ती बरतने की महसूस की जा रही है। शहर में पुलिस लाइन के निकट की कॉलोनियां, सौफीट रोड़, पांसल रोड़, जूनावास, माणिक्य नगर, गांधीनगर, गुलअली नगरी जैसे इलाकों में अब भी लोग बेखौफ सड़कों पर नजर आ रहे हैं। कई जगह तो मौका मिलते ही दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं। जैसे ही पुलिस का वाहन दिखाई पड़ता है, अंदर दुबक जाते हैं। वहीं कुछ लोग अपनी-अपनी दुकानों में शटर गिराकर काम करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। उन दुकानों में लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें