हलचल ने जरुरतमंदों को वितरित किया 150 किलो आटा और 200 किलो चावल, मसाले
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा हलचल ने सामाजिक सरोकार निभाते हुये मंगलवार को जरुरतमंद लोगों को चावल, आटा और मसाला वितरित किया है।
हलचल के विज्ञापन प्रबंधक अनिल मलिक ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ऐसे जरुरतमंद लोग जो घरों में कैद हैं उन्हें दुर्गाष्टमी और रामनवमी की पूजा के लिए 200 किलो चावल और 150 किलो आटा के साथ ही मसाले वितरित किये गये। जवाहर नगर, पांसल रोड़, कावांखेड़ा, श्रीराम कॉलोनी, एसडीए स्कूल के पास, आरटीओ ऑफिस के पीछे, कच्ची बस्ती, सुभाषनगर इलाके में यह सामग्री वितरित की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें