जरूरतमंदों के लिए चौधरी बंधुओं ने जिला कलेक्टर सहायता कोष में दिया पांच लाख का चेक
भीलवाड़ा। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां दानदाता व भामाशाह आगे आ रहे हैं वहीं रत्नाकर इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चौधरी बंधुओं की ओर से आज जिला कलेक्टर सहायता राशि कोष में पांच लाख रुपए का चेक जमा करवाया गया।
रत्नाकर इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शंकरलाल चौधरी व डालचंद चौधरी (गुगड़) ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा। शंकरलाल चौधरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते चल रहे लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पांच लाख रुपए का चेक सौंपा गया। यह जिला कलेक्टर सहायता कोष में जमा करवाया गया है जिससे भीलवाड़ा के जरूरतमंद लोगों को भूखा नहीं सोना पड़े। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी सक्षम लोगों को दिल खोलकर मदद के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि भीलवाड़ा के लोगों को भोजन व दवा जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया कि आगे भी वे भीलवाड़ा के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें जिससे कि वे कोरोना के संक्रमण से स्वयं व परिवार के लोगों को बचा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें