जरूरतमंदों को आटा वितरित किया
भीलवाड़ा। कोरोना के चलते लॉकडाउन होने के बाद जरूरतमंदों को खाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए जहां प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं की हैं, वहीं दानदाता भी आगे आ रहे हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए भीलवाड़ा हलचल टीम ने भी जरूरतमंदों को आटा वितरित किया जिससे उन्हें खाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लॉकडाउन में लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। भीलवाड़ा हलचल ने शुक्रवार को कांवाखेड़ा, सोलंकी टाकीज के पीछे, मालोला चौराहा आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को आटा वितरित किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को 500 किलो आटा, 31 किलो तेल व 11 किलो दाल वितरित की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें