जिले में पांच जगह और बनेंगे कोरेंटाइन सेंटर
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस का प्रभाव अगर बढ़ता है तो भीलवाड़ा शहर के अलावा पांच बड़े कस्बों में भी कोरेंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि भीलवाड़ा में रविवार को एक मात्र पॉजिटिव केस सामने आया है। उन्होंने बताया कि आज 150 लोगों के सैंपल लिये गये। अब तक 1175 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। आज लिये गये सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आयेगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन और चिकित्सा महकमे के प्रयास से कोरोना वायरस की चेन तोडऩे का भरसक प्रयास किया जा रहा है और लोग घरों में रहे तो आने वाला समय सुखद होगा। उन्होंने आमजन से एक बार फिर से घरों में रहकर बार-बार साबुन से हाथ धोने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि वे, अपने परिवार सहित सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर आसींद, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और गंगापुर में कोरेंटाइन सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें