कफ्र्यू-राशन वितरण के दौरान महिला कांस्टेबल पर लाठियों से हमला, 4 गिरफ्तार 

  
 भीलवाड़ा । कोरोनो वायरस संक्रमण न फैले, इसे लेकर शहर में कफ्र्यू लगा है और घरों में बंद लोगों के लिए प्रशासन की ओर से राशन सामग्री भी कॉलोनियों तक पहुंचाई जा रही है, लेकिन कुछ लोग व्यवस्थाओं को बिगाडऩे में लगे हैं, जो पुलिस से भी धक्का-मुक्की और हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को उप नगर पुर में राशन वितरण व्यवस्था के दौरान व्यवस्था बनाने में लगी दो महिला कांस्टेबल पर लाठियों से हमला कर दिया। इससे दोनों को चोटें आई। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक भोपाल सिंह मीणा ने बताया कि कफ्र्यू के चलते घरों में कैद लोगों के लिए राशन सामग्री सप्लाई करने वाला वाहन शुक्रवार को पुर के फकीर मोहल्ले में पहुंचा। जहां व्यवस्था बनाने के लिए एएसआई साबिर मोहम्मद के साथ दो महिला कांस्टेबल यशोदा जाट व मधु राजावत की ड्यूटी लगाई गई थी। ये कांस्टेबल भीड़ न जुटे, इसके लिए महिलाओं को नियमानुसार लाइन में खड़ा करवा रही थी, तभी कुछ महिलाओं सहित दो लोगों ने महिला कांस्टेबल पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वे चोटिल हो गई। पुलिस ने एएसआई साबिर मोहम्मद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में आसमा बानो, अफरोज बानो, जाबिद मोहम्मद व इकबाल फकीर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज