कोरोना पीडि़त गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से लैबर रुम
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं से किसी और महिला को संक्रमण नहीं फैले, इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने मातृ एवं शिशू चिकित्सालय में अलग से लैबर रुप की स्थापना की गई है।
पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने हलचल को बताया कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला का प्रसव हुआ था। नवजात को वार्ड में रखने को लेकर दूसरे मरिजों ने आपत्ति की थी। इसे देखते हुये कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। इसके बाद आज एमसीएच में अलग से लैबर रुम स्थापित कर दिया गया। ताकि कोई संदिग्ध और कोरोना संक्रमित गर्भवती आये तो उसका प्रसव इस लैबर रुम में करवाया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें