कोरोना से जंग: एलएनजे ग्रुप की ओर से तीन राज्यों के लिए 5.51 करोड़ की मदद दी
भीलवाड़ा (हलचल)। एलएनजे ग्रुप ने भीलवाड़ा ग्रुप ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए 5.51 करोड़ रुपए की मदद दी है। एलएनजे ग्रुप की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपए, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में डेढ़ करोड़, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष में मलाणा पावर प्लांट की ओर से 50 लाख, राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ एक लाख, आरएसडब्ल्यूएम भीलवाड़ा से डीएम भीलवाड़ा को 10 लाख, जवाहर फाउंडेशन की ओर से डीएम कोरोना रिलीफ फंड में भीलवाड़ा और अजमेर के लिए 20-20 लाख रुपए की सहायता दी है।
एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा की राजस्थान के औद्योगिक इकाई आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड की ओर से राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 लाख रुपए और जमा कराए गए हैं। गौरतलब है कि 3 दिन पहले भी 51 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए गए थे। आज फिर आरएसडब्ल्यूएम की ओर से 50 लाख रुपए की और सहायता दी गई।
ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि रिजु झुनझुनवाला की ओर से आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में कुल 1 करोड़ 1 लाख जमा कराए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें