कोरोना से जंग: हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगूंचा ने की मदद की पहल
चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगूंचा खान की ओर से स्माइल ऑन व्हील्स के माध्यम से इकाई के आसपास के गांवों में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इसमें उनको निशुल्क दवाई वितरण के साथ जागरूकता अभियान भी चला रखा है ताकि आमजन जागरूक रहे।
कंपनी की ओर से लगभग 500 पैकैट भोजन रोज तैयार कर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वितरण करने जा रहा है साथ ही जो पैदल यात्रियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई है। गांवों में संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए गांवों में हाइपो क्लोराइड दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सखी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी इस महामारी के बचाव के लिए सिलाई कर मास्क बना रही हैं। ये मास्क जिला प्रशासन के सहयोग से वितरित किए जा रहे हैं। करीब 2000 मास्क का वितरण हिन्दुस्तान जिंक, रामपुरा आगंूचा की ओर से पुलिस प्रशासन को वितरित किए गए। प्लांट से दो एंबुलेंस के साथ 20 अन्य वाहन भी उपलब्ध करवाये गए हैं। हिन्दुस्तान जिंक, रामपुरा आगूंचा खान के डायरेक्टर सुजल शाह ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आगे भी सेवाएं देता रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें