कोरोना वायरस: नगर परिषद कर रही सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव, आज यहां होगा


भीलवाड़ा। राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देश पर भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर नगर परिषद द्वारा शहर के सभी वार्डों में सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए परिषद दो जेटिंग मशीन, छोटी फायर ब्रिगेड के अलावा 10 स्प्रे मशीनों से छिड़काव कर रही है। छिड़काव 31 मार्च तक किया जाएगा। भीलवाड़ा हलचल आपको छिड़काव होने वाले स्थानों की जानकारी रोज देगा, इसके लिए आप हलचल पर बने रहिये। 
आज यहां-यहां होगा छिड़काव
वार्ड 1, 2, 3 व 4: उपनगर पुर में पानी की टंकी, कन्या पाठशाला, उपाध्याय मोहल्ला, असावा मोहल्ला, बजरंगपुरा, खेल मोहल्ला, फकीर मोहल्ला, विश्नोई मोहल्ला, हरिजन बस्ती, छीपों का मंदिर, चौथ माता मंदिर, महलों का चौक, बाहेती मोहल्ला, हींगड़ मोहल्ला, माहेश्वरी पंचायती नोहरा, दूतों का मंदिर, खारोल मंदिर, खटीक मोहल्ला, नाडी मोहल्ला, नरसिंहद्वारा, चौपट बाजार, आदर्श शिला, बैरवा मोहल्ला, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, नैनावटी मंदिर, व्यास मोहल्ला, बस स्टेण्ड का सारा क्षेत्र जिसमें कस्बे के अतिरिक्त मंगलपुरा, लक्ष्मीपुरा, जिला परिवहन कार्यालय, मालीखेड़ा, बलियाखेड़ा, जाटों का खेड़ा, नया जाटों का खेड़ा, खारोलिया खेड़ा, कुम्हारिया खेड़ा, फकीर बस्ती सहित उप नगर पुर में सुबह 9 से रात 9 बजे तक।
वार्ड 15, 16, 17 व 18: रामधाम से कुंभा सर्किल रोड व पन्नाधाय सर्किल तक, डी सेक्टर आजाद नगर, ई सेक्टर भैरवा मोहल्ला, किसान वाटिका के सामने का क्षेत्र, मां प्रज्ञा सर्किल तक आजादनगर के सेक्टर ओ, पी, क्यू, रामधाम के पीछे का क्षेत्र, देवाखेड़ा, बंजारा बस्ती, कमला विहार, पटेलनगर विस्तार, किशनावतों की खेड़ी, पटेलनगर फायर स्टेशन, आवासन मंडल की कॉलोनी, यूआईटी का सामुदायिक भवन, देवनारायण सर्किल, महेश स्कूल के आसपास का क्षेत्र, चन्द्रशेखर आजादनगर, सेक्टर 6-7, ईडब्ल्यूएस के मकान सहित, ट्रांसपोर्ट नगर, चंद्रशेखर आजाद नगर में ग्राम भारती के पीछे नहर तक, घरोंदा बस्ती सहित 18 का समस्त क्षेत्र। समय: सुबह 9 से रात 9 बजे तक।
वार्ड 51, 52, 53 व 54: सुभाषनगर विस्तार, सेंट एंसलम स्कूल, सुखाडिय़ा सर्किल के पास रमा विहार, रेल्वे लाइन के पश्चिम की ओर, गायत्री नगर, चपरासी कॉलोनी, अजूबा नर्सरी, हठीले हनुमानजी की गली, संतोषी माता मंदिर, गायत्री आश्रम सहित वार्ड 51 का समस्त क्षेत्र। मालोला रोड, बालाजी का खेड़ा, मारूती कॉलोनी, बाबाधाम मंदिर के आस-पास का क्षेत्र, पुलिस लाइन, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, रघुवंश विहार कॉलोनी, बीएसएनएल के पीछे का क्षेत्र, नगर विकास न्यास, सामुदायिक भवन, राधाकृष्ण मंदिर, ऋषि वाटिका, जुझारजी की गली, कमल मेडिकल स्टोर सहित पुलिस लाइन के पीछे का क्षेत्र। समय: सुबह 9 से रात 9 बजे तक।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत