कोरोना वायरस-सरकार ने दिया 40 हजार वेंटिलेटर का ऑर्डर
नई दिल्ली । कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं से अपने संसाधनों का उपयोग करके वेंटिलेटर बनाने को कहा है। ताकी महामारी से निपटने के लिए किसी भी सामना की कमी न हो पाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) अगले हफ्ते से प्रति दिन 20 हजार N-95 मास्क का निर्माण शुरू कर देगा।
मंत्रालय ने बताया कि देश के विभिन्न अस्पतालों में करोना वायरस के मरीजों के लिए 14 हजार से अधिक वेंटिलेटर लगाए गए हैं, जबकि 11.95 लाख एन -95 मास्क का स्टॉक है। इसके अलावा पिछले 5 दिनों के दौरान 5 लाख मास्क बांटे जा चुके हैं और सोमवार को 1.40 लाख और बांटे जाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि दो घरेलू निर्माता प्रतिदिन 50 हजार एन -95 मास्क का उत्पादन कर रहे हैं। इसके अगले हफ्ते तक प्रति दिन 1 लाख तक जाने की उम्मीद की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, 'ऑटोमोबाइल निर्माताओं को वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा गया है और वे इस दिशा में काम कर रहे हैं।' इसके अलावा, मंत्रालय ने स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर अगले दो महीनों में 30,000 वेंटिलेटर का निर्माण करने के लिए रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को कहा है। इसके अलावा नोएडा की एगवा हेल्थ केयर को एक महीने के भीतर 10 हजार वेंटिलेटर बनाने का अर्डर दिया दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें