कोरोना वायरस व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पिलाया काढ़ा
बनेड़ा (केके भंडारी)। पुराने बस स्टैंड स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को काढ़ा वितरण शुरू हुआ। यह 5 दिन तक चलेगा। कोरोना वायरस व मौसमी बीमारियों आदि के चलते काढ़े का वितरण किया गया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ से प्रतिनिधि राजवीर चौधरी, निर्मल अजमेरा, लक्ष्मीलाल सोनी, किशनलाल न्याति, गणपत शर्मा, सुभाष देराश्री आदि उपस्थित थे।
एक हजार लोगों ने पिया काढ़ा
अंटाली (सुनील बाबेल)। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव संग्रामगढ़ में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय संग्रामगढ़ एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा की ओर से मौसमी बीमारियों, कोरोना वायरस, डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव के लिए बुधवार को निशुल्क काढ़ा वितरण किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी डॉ. अरुण कुमार दिवाकर ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं तथा वरिष्ठ चिकित्सकों के निर्देशन में तैयार आयुर्वेदिक काढ़ा 1000 से अधिक लोगों को निशुल्क पिलाया गया। इस अवसर पर सरपंच अशोक साहू, सचिव शंकर सिंह राठौड़, कंपाउंडर विनोद सामरिया, महावीर बडौला, राजेश सोलंकी, भानुप्रताप सिंह राठौड़, प्रेमराज भील, आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें