कोटड़ी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी क्वारंटाइन में!
कोटड़ी/भीलवाड़ा। कोटड़ी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कोरोना वायरस से पीडि़त होने के कारण क्वारंटाइन में होने की जानकारी मिली है।
सोमवार को कोटड़ी के पूर्व सरपंच जमनालाल डीडवानिया व किशनगढ़ सरपंच पति रामस्वरूप कोटड़ी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गए और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुनील सोनी के इस गंभीर स्थिति में भी यहां नहीं होने के बारे में पूछताछ की तो पहले तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में वहां मौजूद डॉ. कन्हैयालाल ने बताया कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी क्वारंटाइन में है और वहीं से दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें