लोक डाउन के चलते नहीं गई बारात तो सोशल मीडिया पर दुल्हा-दूल्हन बोले निकाह कबूल है...
बागौर मुबारिक शेख। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के चलते देश थम सा गया है। इसके चलते सभी सामाजिक कार्यक्रम और शादी समारोह अटक गये हैं। ऐसे में एक दुल्हा-दूल्हन को सोशल मीडिया के जरिये निकाह करना पड़ा। दोनों ने वाट्सएप्प पर वीडियो कॉलिंग कर एक-दूसरे से कहा निकाह कबूल है। यह निकाह भीलवाड़ा जिले के बागौर कस्बे में 25 मार्च को हुआ।
दरअसल बागौर निवासी आफताब पुत्र बाबू खां पठान का निकाह अजमेर की शहनाज के साथ 25 मार्च को होना था। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश और देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। ऐसे में आफताब की बारात भी अजमेर ले जाना संभव नहीं हो सका। इसके चलते दुल्हा-दूल्हन के परिवारों ने इस निकाह को सोशल मीडिया के जरिये संपन्न कराने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों ही परिवारों के लोगों ने इस निकाह को सोशल मीडिया के वाट्सएप्प वीडियो कॉलिंग के जरिये संपन्न करवाया। दुल्हा-दूल्हन ने वीडियो कॉलिंग से एक-दूसरे से कहा निकाह कबूल है। दूल्हन अभी पीहर में ही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें