लॉकडाउन से परेशानी: 25 से ज्यादा महिलाएं कांवाखेड़ा से पैदल ही पहुंचीं कलेक्ट्रेट
भीलवाड़ा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में राशन व अन्य सामान नहीं मिलने से लोग अब परेशान होने लगे हैं। इसके चलते आज सुबह कांवाखेड़ा से करीब 25 से ज्यादा महिलाएं राहत दिलाने की मांग को लेकर पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंच गईं। उसमें भी हैरत वाली बात यह रही कि लॉकडाउन के चलते हर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों में से किसी ने भी उन्हें नहीं रोका। हालांकि कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद इन महिलाओं को जल्दी ही राहत दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसी तरह की परेशानी सांगानेर स्थित कीरखेड़ा के लोगों की भी है। यहां भी लोगों ने उन्हें राशन व अन्य राहत सामग्री नहीं मिलने का आरोप लगाया है और राहत दिलाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें