महाकाल मठाधीश को भीलवाड़ा आने का दिया आमंत्रण
भीलवाड़ा (हलचल)। मसाणिया भैरूनाथ विकास समिति के प्रतिनिधियों ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के मठाधीश से मिलकर उन्हें भीलवाड़ा आने का आमंत्रण दिया।
रवि कुमार खटीक ने बताया कि नवरात्र में होने वाले कार्यक्रम में मठाधीश को भीलवाड़ा मसाणिया भैरूनाथ मंदिर में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान पुजारी संतोष कुमार खटीक, संजय, निर्मल, हेमराज तिवारी, दीपक वर्मा आदि साथ थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें