मजदूरी जा रहे दंपती की मौत, रोडवेज व बाइक के बीच हुई भिड़ंत, बदनपुरा में शोक 

 भीलवाड़ा हलचल। त्रिवेणी-काछोला रोड पर शनिवार को रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। यह दंपती गांव से मजदूरी करने त्रिवेणी जा रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। दोनों शव मांडलगढ़ अस्पताल ले जाये गये, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने बस जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।  दूसरी और हादसे की खबर से बदनपुरा गांव में शोक छा गया। 
मांडलगढ़ थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाललाल बैरवा ने बताया कि बदनपुरा (महुआ) निवासी शंकर बैरवा (22) अपनी पत्नी  बदरा (20) के साथ शनिवार सुबह बाइक से त्रिवेणी के लिए रवाना हुआ। यह दंपती वहां मजदूरी के लिए जा रहा था। त्रिवेणी-काछोला रोड पर दंपती मुकुनपुरिया और नील की खेड़ी के बीच पहुंचा था कि चित्तौडग़ढ़ से जयपुर जा रही रोडवेज बस ने सामने बाइक से आ रहे दंपती को चपेट में ले लिया। हादसे में बदरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मांडलगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले सवाईपुर के नजदीक शंकर ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद शंकर का शव भी मांडलगढ़ ले जाया गया। जहां पुलिस ने दंपती के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया। उधर, इस हादसे की सूचना पर मांडलगढ़ थानाप्रभारी रोहिताश देवंदा भी घटनास्थल व  चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने रोडवेज को जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी और दंपती की मौत की खबर जब उनके गांव बदनपुरा पहुंची तो परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। ग्रामीणों में माहौल गमगीन हो गया।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली