मकान मालिक ने किया किरायेदारों का किराया माफ
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस के चलते बापू कॉलोनी में रहने वाले तीन लोगों के मकानों का किराया मालिक ने माफ करते हुये अन्य लोगों से भी इस काम में आगे आने की अपील की है।
बापू कॉलोनी निवासी कैलाशचंद्र चन्नाल ने अपने मकान के किरायेदार मुकेश, रोशन घावरी व अजय घावरी का किराया माफ करते हुये कहा कि ऐसे समय में पैसे तो हम बाद में भी कमा लेंगे, लेकिन मानवधर्म पहले निभायेंगे। चन्नाल ने अन्य लोगों से भी इस काम में आने की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें