मोटर चलाने गई बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत
भीलवाड़ा हलचल। जिेल के मनोहरपुरा गांव की एक बुजुर्ग महिला की मोटर चालू करते समय कुएं में गिरने से मौत हो गई।
करेड़ा थाने के दीवान गणपत सिंह ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि मनोहरपुरा निवासी चांदी (60) पत्नी भोजाराम सालवी का परिवार खेत पर ही बने मकान में निवासरत है। सोमवार को चांदी कुएं पर लगी मोटर चालू करने गई, जो असंतुलित होकर कुएं में जा गिरी। धमाका सुनकर परिजन वहां पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मोटर चलाकर कुएं का पानी तुड़वाने के बाद चांदी का शव कुएं से निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें