न्यू वकील कॉलोनी में टूटा 11 हजार केवी लाइन का तार, धमाके से मची अफरा-तफरी, जनहानि नहीं
भीलवाड़ा हलचल। गुरुवार की रात अचानक बदले मौसम के चलते तेज हवायें चली और बारिश भी हुई। कई इलाकों में जहां बिजली गुल रही, वहीं पुलिस लाइन से सटी न्यू वकील कॉलोनी में 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूट गया। धमाके से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
न्यू वकील कॉलोनी के वासूदेव तिवाड़ी ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि गुरुवार रात तेज हवायें चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। इस दौरान ही तिवाड़ी भवन के पास से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन का तार टूटकर जमीन पर जा गिरा। इससे पहले तेज धमाका हुआ। इससे लोग दहशत में आ गये। इस घटना के चलते इलाके की बिजली भी गुल हो गई। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। इस पर दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति बंद करवा दी गई। गनीमत रही कि बारिश के चलते लोग घरों में कैद थे। अन्यथा कोई घटना हो सकती थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें