प्रदेश में बढ़े 4 पॉजिटिव, भीलवाड़ा में सामने नहीं आया नया केस
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस के चलते बीते 12 घंटों में चार और पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जिससे इनकी संख्या 76 तक पहुंच चुकी है। भीलवाड़ा में आज कोई नया केस सामने नहीं आया है, जबकि प्रदेश में 4 हजार 925 लोगों के सैंपल लिये गये, जिनमें से 4 हजार 408 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 441 की रिपोर्ट का इंतजार है।
आज सुबह दस बजे तक जयपुर, झुंझुनूं ,डूंगरपुर और अजमेर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। भीलवाड़ा में कोई नया पॉजिटिव सामने नहीं आया है। यहां अब तक 1194 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। इनमें से 1045 नेगेटिव पाये गये हैं। 26 पॉजिटिव में से 11 नेगेटिव हो चुके है और दो की अब तक मौत हो चुकी है। 123 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जयपुर में 952 लोगों की जांच करवाई गई। 21 पॉजिटिव आये हैं। 920 नेगेटिव और 11 की रिपोर्ट आनी शेष है। झुंझुनूं में 495 सेंपल लिये गये। 8 लोग पॉजिटिव है। 444 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 43 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में भीलवाड़ा में सर्वाधिक 26, झुझुनूं में आठ, पाली, सीकर,अलवर में एक-एक, अजमेर में पांच, डूंगरपुर में 3, जौधपुर में सात और प्रतापगढ़ में 2 रोगी पॉजिटिव पाये गये हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें