प्रेमी जोडे़ ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी कि शहर की भट्टा कॉलोनी में एक युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवती की हालत गंभीर थी। हालांकि थोड़ी देर बाद उपचार के दौरान युवती की भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, युवक चूरू जिले का रहने वाला है और युवती हनुमानगढ़ की निवासी है। युवती की तीन-चार माह पहले सगाई कहीं और कर दी गई थी और इसी के चलते यह घटना हुई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। युवती का नाम पूजा और युवक का नाम विकास है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें