पुलिस ने बांटे मास्क, बोला- अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए घर में ही रहें, कुछ लोग नहीं आ रहे बाज
भीलवाड़ा। कोरोना वायरस का प्रकोप भीलवाड़ा में बढ़ता ही जा रहा है। इसे रोकने के प्रशासन प्रयास कर रहा है और लोगों को समझा रहा है कि खुद सुरक्षित रहें और परिवार की सुरक्षा के लिए घर में ही रहें।
पुलिसकर्मी भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि सुरक्षित रहें और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहें। उन्होंने लोगों को मास्क भी बांटे और कहा कि घर में रहें। उधर, सांगानेर में अभी भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बिना कारण घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस आती है तो वे घरों में घुस जाते हैं और उनके जाने के बाद फिर से अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसे लोगों को समझानेे के बावजूद भी वे नहीं मान रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें