राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 62 पॉजिटिव
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के तीन और नए केस मिले हैं। इस बीच, जोधपुर से सेना के वेलनेस सेंटर में लाए गए ईरान के 45 लोगों के नमूने लिए गए, जिनमे से सात कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें एक भीलवाड़ा और दो जयपुर के बताए जाते हैं। जोधपुर में एक 41 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति हाल ही में ईरान से यहां आया था। राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 62 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस के 62 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें भीलवाड़ा से सबसे अधिक 26 मामले दर्ज किए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें