Realme Narzo 10, 10A की कीमत आई सामने, बजट रेंज में हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने अगले स्मार्टफोन सीरीज Narzo 10 और 10A को भारत में 26 मार्च को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स बारे में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर की है। अब जो नई जानकारी कंपनी ने शेयर की है, उसके मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन्स को 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पहले शेयर की जानकरी के मुताबिक, दोनों ही स्मार्टफोन्स मल्टीपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरीज के हाई एंड वेरिएंट को 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, बेस वेरिएंट को 12MP प्राइमरी सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें