रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा
भीलवाड़ा (हलचल)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट द्वारा शुक्रवार को रिश्वत लेते पकड़े गए हमीरगढ़ पटवारी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए न्यायालय ने जेल भेज दिया।
विशिष्ट लोक अभियोजक कृष्णकांत ने बताया कि हमीरगढ़ पटवारी व जी सेक्टर आजाद नगर निवासी सौमित्र दाधीच को कल एसीबी ने एक ग्रामीण से उसकी कृषि भूमि के भू रूपांतरण की एवज में ली गई रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। एसीबी ने पटवारी को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया।
यह था मामला
एसीबी एएसपी बृजराज सिंह ने बताया कि लालसिंहजी का खेड़ा गांव निवासी रामेश्वर सुवालका ने एसीबी में शिकायत की कि उसने कृषि भूमि क्रय की। इसका भूरूपांतरण करवाने और अग्रेषण रिपोर्ट और टिप्पणी करवानी थी। इसके लिए वह पटवारी सौमित्र दाधीच से मिला। पटवारी ने इस काम के बदले 3 लाख 51 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मांग के अनुसार पहली किश्त एक लाख 51 हजार रुपए शुक्रवार को देना तय हुआ। शिकायत पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाते हुए आज सुवालका को एक लाख 51 हजार रुपए देकर चित्तौड़ रोड स्थित शुभलक्ष्मी फैक्ट्री के सामने भिजवाया जहां आरोपी पटवारी दाधीच ने रिश्वत राशि प्राप्त की। इसी दौरान एसीबी ने आरोपी पटवारी को धर-दबोचा और उससे रिश्वत की राशि बरामद की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें