सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया
बैरां (भैरूलाल गुर्जर)। गागलास सहित उदलपुरा, माल का खेड़ा में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव को लेकर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। गोपाल गुर्जर व नारायण गुर्जर ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की। इस दौरान सांवरमल गुर्जर, मिट्ठूलाल शर्मा, नेहरू युवा मंडल उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा, बक्षु गुर्जर, नरेश शर्मा, नवरतन शर्मा आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें