सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक आतंकी को मार गिराया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबेने ख्वाजापोरा में आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबेने ख्वाजापोरा में दो आतंकी छुपे हुए हैं। सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला दिया थाद्ध इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया है।
इससे पहले 22 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें