विदेशी पर्यटक की संदिग्ध अवस्था में मौत, कोरोना की आशंका
चितौड़गढ़ (राजेश जोशी)। चितौड़गढ़ विजयपुर के निजी होटल में विदेशी पर्यटक की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है मौत । बस्सी पुलिस पहुंची मौके पर । साइलेंट हार्ड अटैक मौत का बताया जा रहा कारण । उदयपुर में हुई थी स्क्रीनिंग। जर्मनी का है पर्यटक । जर्मनी के पर्यटक ठहरे थे विजयपुर स्थित निजी होटल में । पुलिस मौत के कारणों के जांच में जुटी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें