यस बैंक के खाताधारकों का पैसा लौटाने की मांग, कांग्रेस ने फूंका केंद्रीय वित्तमंत्री का पुतला
भीलवाड़ा (अजय चौहान)। शहर कांग्रेस पूर्वी ब्लॉक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने यस बैंक के बाहर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला फूंका। इससे पूर्व बैंक के बाहर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेसजन बड़ी संख्या में गांधीनगर स्थित यस बैंक के बाहर जमा हुए और वहां केंद्रीय सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र की नीतियों ने देश की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि यस बैंक में गरीब हो या अमीर, सबका अरबों रुपया जमा है। बैंक के मालिक ने केंद्र से संाठ-गांठ कर बिना किसी दस्तावेज या गिरवीनामे के नाम पर करोड़ों रुपए लोन दे दिए और यह सारा खेल उद्योगपतियों के लिए किया गया है। इसी का विरोध करते हुए कांग्रेसजनों ने वित्तमंत्री का पुतला फूंका गया है। उन्होंने मांग की कि आम आदमी का पैसा उसे लौटाया जाए, ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन आगे बढ़ाने की चेतावनी दी।
पूर्व नगर परिषद सभापति मधु जाजू ने कहा कि यस बैंक लोगों का पैसा नहीं लौटा रही है जबकि लोग सुख-दुख के लिए पैसा संचित कर बैंक में रखते हैं। ऐसा पैसा फिर किस काम का। उन्होंने कहा कि बैंक मालिक ने जो घोटाला किया है, वह शर्मनाक है। मंजू पोखरणा ने कहा कि भीलवाड़ा में खाताधारकों को पैसा लौटाया जाए। इस दौरान कांग्रेसजनों ने वित्त मंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए बैंक के उपभोक्ताओं को पैसा लौटाने की मांग की गई। इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें