आग से घास जलकर राख
करेड़ा(यश वैष्णव)/कस्बे में बुधवार को दोपहर अचानक आग लगने से घास व लकडिया जल कर राख हो गई। जानकारी के अनुसार करेड़ा थाना क्षेत्र के कालाजी देव स्थान के निकट अजीतपुरा रोड पर मोहन सिंह पिता कल्याण सिंह रावणा राजपूत के बाड़े में बुधवार दोपहर दो बजे को अचानक बाड़े में आग लग गई। जिससे 10 गाड़ी घास, 2 गाड़ी लकड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर करेड़ा पुलिस मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की मदद से टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें