आज शाम से होलसेल सब्जी मंडी शुरू, कल पूरे शहर में सप्लाई
भीलवाड़ा (हलचल)। जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में होलसेल सब्जी मंडी में गुरुवार शाम सात बजे कारोबार शुरू होगा। दो दिन बंद के बाद सब्जी मंडी में फिर से रौनक लौटेगी। फल, सब्जी व आलू आढ़तिया संघ के महामंत्री मथुरालाल माली ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे से मंडी में बाहर से आने वाले खरीदारों को सब्जियां बेची जाएंगी। स्थानीय रिटेल सब्जी विक्रेताओं को शुक्रवार सुबह 4 से 8 बजे तक सब्जियां मिलेंगीं। शहर में एक साथ सब्जियां सप्लाई की जाएंगी। गौरतलब है कि किसानों के सब्जियां अधिक मात्रा में लाने और कम बिकने के कारण फल, सब्जी व आलू आढ़तिया संघ ने दो दिन कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया था। इसकी वजह से मंडी में रिटेल सब्जी विक्रेताओं को माल लेने के लिए अंदर भी नहीं आने दिया जा रहा।
इनका कहना है...
होलसेल सब्जी मंडी शुक्रवार से पूर्व की भांति नियमित शुरू हो जाएगी। शहर के सभी 55 वार्डों में कल सब्जियों की एक साथ गाडिय़ों से सप्लाई की जाएगी ताकि जहां सब्जियां नहीं पहुंच पाई, वहां एक बार तो सब्जियां पहुंच जाए। इसके बाद पहले की तरह अलग-अगल वार्डों में सब्जी सप्लाई जारी रहेगी।
- महिपाल सिंह, सचिव, कृषि उपज मंडी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें