अहमदाबाद से आये लोगो की आज होगी जांच
करेड़ा(यश वैष्णव)/ उपखण्ड क्षेत्र के पंचायत मुख्यालय चावण्डिया गांव में बुधवार को दोपहर एक ही परिवार के पांच आदमी पिकप में अहमदाबाद से अपने गांव चावण्डिया आ गए। जिसकी प्रशासन को भनक लगते ही नायब तहसील दार, करेड़ा गिरदावर पुष्पकान्त टेलर समेत कोरोना फाइटर टीम मौके पर पहुची। व पूछताछ की तो बताया कि में ओर मेरा परिवार अहमदाबाद में भंगार का काम करते है।कोरोना के चलते लोकडाउन हो गया जिसके चलते हम वही पर थे।पर जब अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात मे कोरोना संक्रिमत केस बढ़ने से हम परिवार सहित पिकप में चावंडिया आ गए।प्रशासन ने सभी को होम क्वेरेटाइन किया गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ प्रभाकर अवताडे ने बताया कि गुरुवार को सभी की जांच कर क्वेरेटाइन सेन्टर लेजाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें