अवैध शराब,50 लीटर वाश व उपकरण नष्ट कर दो व्यक्तियों किया गिरफ्तार
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)जिले मेंआमेट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झोर में गुरूवार को पुलिस विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा अवैध हथकड़ी शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को शराब परिवहन करते गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता द्वारा जिलेभर में कच्ची हथकड़ी शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत पुलिस उपअधीक्षक नरपत सिंह कुंभलगढ़ के निर्देश पर थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर आमेट पुलिस ने हेड कांस्टेबल लालाराम, मदनलाल,जगदीश चंद्र, राम सहाय,कांस्टेबल श्रवण कुमार ,कृष्णकांत,हंसराज,करण सिंह,गणपत सिंह और रामनारायण को टीम में शामिल करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर हथकढ़ शराब निकालते ग्राम पंचायत झोर गांव में कुआ नामी हैजा के पास आरोपी बालू सिंह पिता मान सिंह राजपूत उम्र 75 वर्ष,मवेशियों के पानी के प्याऊ पास में ही भट्टी लगाकर गुड व महुए के द्वारा शराब निकालते पकड़ा गया। मौके पर ही 35 लीटर शराब व शराब बनाने के लिए प्रयुक्त भट्टी व शराब बनाने के उपकरण एवं 50 लीटर वाश को नष्ट करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पुलिस ने लिकी पंचायत के भोलीखड़ा चौराहे पर आमेट के रेलवे स्टेशन निवासी प्रभु लाल पिता गिरधारी लाल रेगर उम्र 32 वर्ष के पास से 5 लीटर कच्ची हथकड़ी अवैध शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें