बालिका ने दिया चित्र के माध्यम से कोरोना से लड़ने का सन्देश
शाहपुरा: नगर के सदर बाज़ार स्थित उर्वशी निर्वाण पुत्री श्री सुभाष निर्वाण जो की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की छात्रा है। उर्वशी निर्वाण ने अपने नन्हे नन्हे हाथो से कोरोना से जंग में जागरुक रहने व लड़ने का सन्देश दिया। चित्र के अनुसार लॉकडाउन का पालन करना, पुलिस , चिकित्सकों व सफाई कर्मियों का आदर करना, लगातार हाथ धोने का, सोशल डिस्टेंसींग व कई सारे नियम का पालन करने का सन्देश दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें