बारां में मिला कोरोना का पहला मरीज, अब तक 29 जिलों में पहुंचा संक्रमण

 बारां (हलचल)। अब तक कोरोना के संक्रमण से अछूता चल रहा बारां जिला भी कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रदेश के कोरोना प्रभावित जिलों में शामिल हो गया है। राजस्थान में 86 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढ़कर 2524 हो गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 14, जोधपुर में 59, अजमेर में चार, चित्तौडगढ़ में तीन तथा कोटा, बारां, धौलपुर व अलवर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
बारां जिले में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया है। जिले के भंवरगढ़ निवासी एक 13 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजीटिव मिली है। यह बालिका 25 अप्रैल को परिवार के साथ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे से अपनी मां व भाई के साथ बारां लौटी थी। उसी दिन तबीयत खराब होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर उसे नाहरगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था। जांच में उसका शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ मिला था। चिकित्सकों ने उसे बारां और यहां से उसे कोटा रैफर किया गया था।
बालिका का पिता अभी बड़ौदा में ही
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र मीणा ने बताया कि कोटा में 26 अप्रैल को कोरोना जांच के लिए उसका पहला सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बाद में उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर 29 अप्रैल को फिर कोरोना टेस्ट करवाया गया। कोटा के मेडिकल कॉलेज से गुरुवार सुबह मिली जांच में बालिका कोरोना पॉजीटिव मिली है। डॉ. मीणा ने बताया कि सुबह बालिका की रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में उन लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है, जो बालिका के संपर्क में आए थे। बालिका परिवार के साथ बड़ौदा ननिहाल में गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। वहां से वह उसके भाई व मां के साथ मोटरसाइकिल से 25 अप्रैल को ही भंवरगढ़ लौटी थी। बालिका का पिता अभी बड़ौदा में ही बताया जा रहा है।


 


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली