भीलवाड़ा में जारी रहेगा लॉक डाउन, छूट की संभावना भी कम!
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस का कम्यूनिटी में फैलाव रोकने के लिए भीलवाड़ा में अभी 3 मई बाद भी लॉकडाउन नहीं खुलेगा। वहीं छूट की संभावना भी कम ही है। इस पर प्रशासन मंथन कर रहा है।
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा में एक के बाद एक लगातार कहीं न कहीं कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमण फैलने की संभावना पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है। ऐसे में बाहर से आ रहे छात्र, मजदूर और अन्य लोगों से भी संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुये किसी तरह की कोई रिस्क न तो सरकार लेना चाहती है और न प्रशासन। अब तक रॉल मॉडल के रूप में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका भीलवाड़ा आगे भी एहतियातन सावधानी बरतने की तैयारी में है।
भीलवाड़ा में अब तक 36 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि 30 नेगेटिव हो चुके हैं। अब दो सगे भाई पॉजिटिव है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं बिना लक्षणों के मिल रहे कोरोना पॉजिटिव को लेकर भी चिकित्सा महकमा सतर्क है और इसी के चलते संदिग्धों की रेंडम जांच कर रहा है। इन दो लोगों के पॉजिटिव आने के अब 14 और दिनों का इंतजार बढ़ गया है। इसके चलते 3 मई को कफ्र्यू समाप्त होने की संभावना कम ही नजर आ रही है । अगर कुछ राहत मिलती है तो कफ्र्यू हटाकर उसे लॉकडाउन में बदला जा सकता है, लेकिन बाजार में दुकानें पूरी तरह से खोलने और अन्य कारोबार की स्वीकृति अगले पखवाड़े तक तो भीलवाड़ा में संभव नहीं लग रही है।
वैसे, जिला प्रशासन इसे लेकर गहनता से मंथन कर रहा है। प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया का क्या रुख रहता है, इस पर भी आने वाले दो दिनों में काफी कुछ निर्भर होगा, लेकिन भीलवाड़ा का चिकित्सा महकमा और प्रशासन अभी लॉक डाउन हटाने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें