चंगुल से निकली तो महिला ने बयां की आपबीती, बोली- पति धकेलना चाहता है 9 माह की बेटी को देह व्यापार

 पंडेर प्रहलाद भाट। एक महिला ने अपने ही पति, ननद और भतीजी पर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। महिला का कहना है कि ये लोग उसकी नौ साल की बेटी को देहव्यापार में धकेलने के लिये बैचना चाहते हैं और करीब दो महीने तक बच्ची को उससे अलग छूपा कर भी रखा। महिला ने पंडेर पुलिस पर भी तीन-चार दफा गुहार लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इससे पहले यह महिला आरोपित पति के चंगुल से निकलकर अपने चार बच्चों के साथ भूखे-प्यासी भागती हुई नजर आई, जिसे भगवानपुरा के ग्रामीणों ने विश्वास में लिया तो उसने यह आपबीती बताई। ग्रामीणों ने महिला व उसके बच्चों को भोजन कराने के साथ ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। 
हुआ यूं कि गुरुवार को भगवानपुरा में एक महिला अपने चार छोटे-बच्चों के साथ रोती-बिलखती भागती नजर आई। महिला पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को रोका और तसल्ली देकर बातचीत की। इस पर महिला ने आपबीती ग्रामीणों के सामने बयां करते हुये बताया कि वह उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली है।  
इस महिला ने अपने पति प्रकाश, ननद  और भतीजी पर आरोप लगाते हुए बताया कि ये तीनों मिलकर उसकी 9 वर्षीय बच्ची को देह व्यापार में धकेलने के लिए भोजगढ़ में बेचना चाहते हैं । महिला ने कहा कि लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वालों के खिलाफ कुछ समय पहले जब अभियान चला, तब भी  वह इसकी जानकारी पुलिस को देना चाहती थी, लेकिन  बच्ची को 2 महीने तक उससे अलग छुपा कर रखा गया । उसे घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया। 
जब मौका मिला तो वह तीन से चार बार पुलिस स्टेशन भी गई, लेकिन  मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। भगवानपुरा के ग्राम वासियों ने यह बात सुनकर सरपंच पति मुकेश जाट को फोन किया। वे मौके पर आए । पुलिस थाना पंडेर में फोन किया। लेकिन 1 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सरपंच के फोन करने पर भी पुलिस का नहीं आना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस के नहीं आने पर सरपंच पति अपनी और वार्ड पंच रमेश पडियार की मोटरसाइकिल से पीडि़ता के बच्चों और पीडि़ता को ग्राम पंचायत पंडेर में ले गए। जहां इस महिला व उसके बच्चों को खाना खिलाया। फिलहाल महिला को वहीं शरण दी गई है। 
 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली