एमजीएच सहित सभी अस्पतालों का कल से बदलेगा समय
भीलवाड़ा (हलचल)। प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से अस्पतालों का समय बदल जाता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते 1 मई से अस्पतालों का समय बदला गया है। जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी चिकित्सालय अब सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेगा। इसी तरह राजकीय डिस्पेंसरी व आयुर्वेदिक औषधालय दो पारी के चलते सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक व शाम 5 से 7 बजे तक खुलेंगे। गौरतलब है कि अस्पताल प्रशासन को गत 31 मार्च को आदेश मिले थे कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एक अप्रैल से समय परिवर्तित नहीं किया जाए और 30 अप्रैल तक पुराना समय यथावत रखा जाए। इसी के चलते इस बार 1 मई से समय परिवर्तित हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें