गढ़बोर की अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन मामला- एडीएम करेंगे जांच
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) जिले के गढ़बोर स्थित श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष द्वारा चारभुजा तहसीलदार के विरूद्ध जिला कलक्टर के समक्ष शिकायत की गई कि उनके द्वारा सदन के कार्मिक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को इस प्रकरण की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अतिरिक्त जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि इस घटना से सम्बद्ध प्रत्येक साक्ष्य का बारिकी से परीक्षण करें तथा विस्तृत जांच तय स्पष्ट तथ्यों के एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें