जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग किसान की मौत
भीलवाड़ा हलचल। जिले के चौहानों की कमेरी गांव के एक बुजुर्ग किसान की खेत पर जहरीले जंतू के काटने से मौत हो गई।
रायपुर थाने के दीवान हनुमान सिंह ने बताया कि चौहानों की कमेरी निवासी श्रीराम (75) पुत्र माना रैगर बुधवार को खेत पर गेहूं का खाखला और चारा एकत्रित कर रहे थे। जहां उन्हें बायें हाथ की अंगुली पर जहरीले जंतू ने काट लिया। परिजन उन्हें रायपुर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई तेजा रैगर ने पुलिस को दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें