जीजा जुबेर के साथ एक ही थाली में खाना खाने से संक्रमित हुये दोनों साले
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना पॉजिटिव आये जयपुर के ई-रिक्शा चालक जुबेर के साथ दोनों सालों ने एक ही थाली में खाना खाया था, इसी के चलते ये दोनों साले भी संक्रमित हो गये। यह बात चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमितों से जुटाई जानकारी में सामने आई है। इस बीच, इनमें से एक संक्रमित गुलाबपुरा कृषि मंडी में हम्माली करता है, ऐसे में उसके साथी 4-5 और हम्मालों को चिकित्सा विभाग ने कोरेंटाइन किया है।
चिकित्सा विभाग व पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली बायपास, इदगाह जयपुर निवासी जुबेर खां पिछले दिनों जयपुर से अंगूर के ट्रक में बैठक र अपने ससुराल गुलाबपुरा आया था। जयपुर में जुबेर ई-रिक्शा चलाता था और करीब डेढ़ महीने से वह जयपुर-कोटा के बीच सब्जी लाने -ले जाने में लगे ट्रक में चालक के साथ चल रहा था।
जुबेर की गुलाबपुरा आने के दूसरे दिन जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया। साथ ही उसकी पत्नी, बच्चों, दो सालों आदि के सैंपल भी लिये थे। जुबेर की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुकी है। वहीं कोरेंटाइन सेंटर में रखी गई उसकी पत्नी, दो बच्चे और दोनों सालियां बुधवार को जांच में नेगेटिव आ गये, इन पांचों को होमआइसोलेट कर दिया गया।
वहीं बुधवार रात कोरोना जांच रिपोर्ट में जुबेर के दोनों साले 14 वर्षीय नजीर व 21 वर्षीय जावेद पुत्र मुन्ना पॉजिटिव पाये गये। इन दोनों पॉजिटिव युवकों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। नजीर व जावेद से चिकित्सा टीम ने संक्रमण को लेकर जानकारी जुटाई। इससे यह बात सामने आई कि इन दोनों सालों ने अपने घर आये जीजा जुबेर के साथ एक ही थाली में साथ बैठकर खाना खाया था। ऐसे में चिकित्सा विभाग इन दोनों के इसी कारण संक्रमित होना मान रहा है। उधर, यह जानकारी भी आई कि जावेद गुलाबपुरा कृषि उपज मंडी में हम्माली करता है। इस जानकारी के सामने आने के बाद कृषि मंडी में जावेद के साथ रहने वाले चार से पांच हम्मालों को भी चिकित्सा टीम ले आई और उनके सैंपल लिये हैं। इन हम्मालों को कोरेंटाइन करने की बात कही जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें